उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 18 घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला गया शव, कुएं के मलबे में दब गया था किसान - जेसीबी से हुआ रेस्क्यू

यूपी में मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम कुआं ढहने के कारण एक किसान कुएं में मिट्टी से दब गया था. गुरुवार को 18 घंटे के रेस्क्यू के बाद किसान का शव निकाला गया.

etv bharat
कुएं के मलबे में दबे किसान का रेस्क्यू कर निकाला गया शव.

By

Published : Jan 23, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: मड़िहान थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कम मच गया था, जब कुएं से सिंचाई कर रहा एक किसान पंपसेट सहित कुएं के अंदर मलबे में दब गया. वहीं किसान को निकालने की जद्दोजहद बुधवार शाम से ही शुरू हो गई थी, जिसका गुरुवार को जिला प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव बाहर निकाला.

कुएं के मलबे में दबे किसान का रेस्क्यू कर निकाला गया शव.

बताया जा रहा है किसान कुएं में पंपसेट लगाकर गेहूं की सिंचाई करने गया था. तभी अचानक कुएं के आसपास की मिट्टी धस गई थी, जिसमें किसान पंपसेट सहित कुएं के मलबे में दब गया.

रेस्क्यू कर निकाला गया किसान का शव

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था. बुधवार शाम 5 बजे से ऑपरेशन शुरू हुआ रात भर जारी रहा. ऑपरेशन गुरुवार को सुबह 11 बजे तक चला. कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी पोकलैंड की मदद से 18 घंटों तक रेस्क्यू चलाया गया. इसके बाद मलबे में दबे किसान के शव को बाहर निकाला जा सका.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं रेस्क्यू के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल और डीएम सुशील कुमार पटेल, एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह सहित पूरा प्रशासनिक अमला गांव में मौजूद रहा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details