मिर्जापुर : खुद को आईएएस और आईपीएस बताकर अधिकारियों पर फोन से दबाव बनाकर काम कराने वाला युवक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आलोक तिवारी बाराबंकी का रहने वाला है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.
मिर्जापुर शहर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता है. पुलिस ने फर्जी आईएएस और आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आलोक तिवारी नाम का शख्स खुद को आईएएस और आईपीएस अफसर बताकर अफसरों को फोन करता था. वह काम करवाने के लिए अफसरों पर दबाव डालता था.
मिर्जापुर में फर्जी आईएएस और आईपीएस अफसर गिरफ्तार
मिर्जापुर में फर्जी आईएएस और आईपीएस अफसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.
दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब मिर्ज़ापुर के एक थाने में फोन कर काम करने का दबाव बनाने लगा. युवक संदिग्ध लगने पर एसपी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी शहर के नेतृत्व में टीम गठित कर दी. सर्विलांस की मदद से शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के पास से आलोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में बताया कि गिरफ्तार आलोक तिवारी कभी आईएएस-आईपीएस बनकर काम कराने के लिए अधिकारियों को धमकाने का काम किया करता था, शिकायत मिलने पर इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पता कराया जा रहा है अन्य जनपदों में भी कारण इस तरह की हरकत की होगी तो वहां पर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार युवक आलोक तिवारी बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः मेरठ नगर निगम के शपथ ग्रहण में वंदे मातरम को लेकर AIMIM और BJP के पार्षद भिड़े