उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 16, 2019, 4:09 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ETV Bharat / state

तीन बार बसपा विधायक रहे रमेश चंद्र बिंद को बीजेपी ने दिया भदोही से टिकट

लोकसभा चुनावों को लेकर टिकट वितरण का दौर जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने तीन बार बसपा विधायक रहे रमेश चंद्र बिंद को भदोही से टिकट दिया है. इससे बीजेपी बिंद वोटरों को साधने की कोशिश में है.

रमेश चंद्र बिंद ने अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की हैं.

मिर्जापुर : भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को भदोही सीट से टिकट घोषित किया. टिकट मिलने के बाद रमेश चंद्र बिंद ने कहा कि भदोही-मिर्जापुर दोनों सीट बीजेपी गठबंधन के खाते में जा रही है. यही नहीं भदोही, मिर्जापुर के साथ पूर्वांचल की सभी सीटें अब बीजेपी के खाते में जा रही हैं. भदोही में हमारा केवल कांग्रेस से मुकाबला है. हम भदोही के साथ मिर्जापुर के अपने सहयोगी अपना दल (एस) दोनों सीटें जीत रहे हैं.

रमेश चंद्र बिंद ने अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की हैं.

टिकट मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर

  • भारतीय जनता पार्टी ने आज भदोही संसदीय क्षेत्र से रमेश चंद्र बिंद को जैसे ही टिकट दिया वैसे ही कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर दौड़ गई.
  • पीली कोठी आवास पर कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर भदोही संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंदु के साथ खुशियां मनाई.
  • रमेश चंद ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है हम उसके एवज में 10 गुना खरा उतरेंगे.
  • भदोही, मिर्जापुर दोनों सीट बीजेपी के खाते में जा रही है यही नहीं पूर्वांचल के सारी सीटें भी अब बीजेपी के खाते में जा रही हैं.

रमेश चंद्र बीएसपी से तीन बार रह चुके हैं विधायक

  • बता दें कि रमेश चंद्र बिंद बसपा की ओर से मिर्जापुर के मझवा विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक भी रह चुके हैं.
  • अभी हाल ही में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है.
  • वह मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक के इटावा के रहने वाले हैं.
  • रमेश चंद बिंद को टिकट देकर बीजेपी ने कई सीटों पर जातीय समीकरण बैठाने का काम किया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details