उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्ज़ापुर: मंगलवार से शुरू होगा यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन

मिर्जापुर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू कर दिया जाएगा. जिले के कुल पांच केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर कॉपियों की जांच होगी.

मंगलवार से शुरू होगा यूपी बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन
मंगलवार से शुरू होगा यूपी बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन

By

Published : May 4, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्ज़ापुर: जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू किया जाएगा. कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शहर में पांच सेंटर बनाए गए हैं. जिले में 149 डिप्टी हेड की निगरानी में 3 लाख 15 हजार से अधिक कॉपियां जांची जाएंगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
मिर्जापुर में यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारियां कर ली गई हैं. मंगलवार से शुरू हो रहे कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जिला प्रसाशन ने जीआईसी स्कूल को भी सेंटर बनाया है. केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा. शासन की तरफ से इन सेंटरों पर सैनिटाइजर, मास्क और साबुन की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है.

कड़ी सुरक्षा में होगा कॉपियों का मूल्यांकन
सीसीटीवी में कड़ी सुरक्षा में कॉपियों का मूल्यांकन होगा. 149 डिप्टी हेड की निगरानी में 3 लाख 15 हजार सात कॉपियां जांची जानी हैं. राजकीय इंटर कॉलेज में 26 डिप्टी हेड, 180 परीक्षक लगभग 49 हजार 906 कॉपियां, स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 17 डिप्टी हेड की निगरानी में 38 हजार 890 कापियां और बीएलजे इंटर कॉलेज में 17 डिप्टी हेड व 146 परीक्षक की निगरानी में 36 हजार इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन होगा.

वहीं राजस्थान इंटर कॉलेज में 54 डिप्टी हेड, 512 परीक्षक मिलकर 94 हजार 811 कॉपियां और माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज में 35 डिप्टी हेड की निगरानी में परीक्षक 95 हजार 211 हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन करेंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details