मिर्ज़ापुर: प्रयागराज की ओर से आ रही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का इंजन रविवार को फेल हो गाय. इससे तीन घंटे तक दिल्ली हावड़ा डाउन लाइन रूट बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक, रेलवे विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ आरपीएफ जीआरपी ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से इंजन मंगवाकर रवाना कराया. मामला विंध्याचल स्टेशन के पास शिवपुर फाटक का है.
Railway News: मिर्जापुर में गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का इंजन फेल, दिल्ली हावड़ा डाउन लाइन तीन घंटे बाधित - रेलवे की खबर
मिर्जापुर में गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. इस वजह से दिल्ली हावड़ा डाउन लाइन तीन घंटे बाधित रही. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 25, 2023, 7:28 AM IST
मिर्ज़ापुर विंध्याचल स्टेशन शिवपुर फाटक के पास रविवार को डाउन लाइन पर प्रयागराज की ओर से आ रही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232) का इंजन शाम छह बजकर 53 मिनट पर फेल हो गया. इससे तीन घंटे से ज्यादा दिल्ली हावड़ा डाउन रूट बाधित रहा. रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे. दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को रवाना कराया गया.
बताया जा रहा हैं रेलवे स्टेशन विंध्याचल पर अनाउंसमेंट हुआ कि गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आ रही है. अनाउंसमेंट होने के थोड़ी देर बाद ट्रेन नहीं पहुंची. इस बीच लोको पायलट ने वॉकी टॉकी से विंध्याचल स्टेशन अधीक्षक को इंजन फेल होने की सूचना दी.
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन से दूसरा इंजन मंगाया गया. करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन रुकी रही. दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रात 10:25 बजे रवाना किया गया. इंजन फेल होने से डाउन लाइन पर आने वाली कई ट्रेनों का आगमन भी बाधित रहा.
स्टेशन अधीक्षक इमरान सिद्दीकी ने बताया कि विंध्याचल शिवपुर फाटक के पास पोल संख्या 744/ 22 डाउन लाइन पर प्रयागराज की ओर से आ रही गोदिया एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से दिल्ली हावड़ा डाउन रूट बाधित रहा. मिर्जापुर से इंजन मंगवाकर ट्रेन को रवाना करा दिया गया हैं. ट्रैक पर अब ट्रेनें चलने लगीं हैं.
ये भी पढे़ंः मिर्जापुर: RPF ने प्लेटफार्म पर मौलवी को पकड़ा, आठ बच्चों को लेकर जा रहा था कर्नाटक
ये भी पढ़ेंः युवक के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, नहीं आई खरोंच...देखें वीडियो