मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में बढ़े कोरोना संक्रमण और महामारी का ठीकरा योगी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि निकम्मी पार्टी के लोगों ने वैक्सीन को लेकर गलत बयानबाजी की, जिससे वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ, जबकि हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं थी.
गलत बयान बाजी से वैक्सीनेशन कार्य हुआ प्रभावित
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार की कोरोना से लड़ने की तैयारी की पोल खोल कर रख दिया है. योगी सरकार में शामिल मंत्री इस स्थिति के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सोमवार को जिला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह महामारी किसी को नहीं छोड़ती. आज वैक्सीन के क्षेत्र में हमारा वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित नहीं होता. निकम्मी पार्टी के लोगों ने वैक्सीन को लेकर गलत बयानबाजी की, जिससे वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ, जबकि हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं थी. सबकुछ मौजूद रहने के बाद विपक्षी पार्टियों ने गलत बयानबाजी करके उत्तर प्रदेश के लोगों को कटघरे में खड़ा कर दिया.