उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास, भाई ने दान में दी जमीन - mirzapur electric sub station

ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने मिर्जापुर के राजगढ़ विकासखंड के गोल्हनपुर में मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. खास बात ये है कि ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के भाई ने मिर्जापुर में बिजली की किल्लत को देखते हुए अपनी एक बीघा 3 बिस्वा जमीन दान किया है.

etv bharat
ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास.

By

Published : Aug 5, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: राजगढ़ विकासखंड के गोल्हनपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास और भूमि पूजन मंगलवार को ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किया. उन्होंने कहा कि 383.56 लाख रुपये की लागत से यह सब स्टेशन 6 महीने में तैयार किया जाएगा. सब स्टेशन तैयार हो जाने के बाद लगभग 25 गांव के एक लाख आबादी को इसका लाभ मिलेगा. खास बात यह है कि पहाड़ी इलाके में लो वोल्टेज को देखते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री के भाई ने एक बीघा 3 बिस्वा जमीन बिजली विभाग को दान में दिया है, जिसकी कीमत 30 लाख है. अब इस पहाड़ी इलाके में बिजली की किल्लत दूर हो जाएगी. लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास.
जिले के पहाड़ी इलाके में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी, जिसको देखते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ ब्लॉक के गांवों में बिजली की किल्लत को दूर करने के लिए 383.56 लाख की 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की सौगात दी है. 6 महीने में यह विद्युत सब स्टेशन तैयार होगा. लगभग 25 गांव के एक लाख आबादी को इसका लाभ मिलेगा. इस सब स्टेशन को 10 किलोमीटर की दूरी शक्तेशगढ़ पावर हाउस से जोड़ा जाएगा. जबकि इसके पहले 25 किलोमीटर दूर पड़री से खंभे के द्वारा इन सभी गांव में बिजली पहुंचा था, जो 60 किलोमीटर की दूरी हो जाती थी. ऐसे में लो वोल्टेज की समस्या होती थी. फाल्ट होने पर बिजली समय पर नहीं बन पाती थी. लोगों को परेशानी होती थी, लेकिन अब यहां के लोगों को बिजली से निजात मिलेगी.

1 बीघा 3 बिस्वा जमीन की दान

इस सब स्टेशन को बनाने के लिए ऊर्जा राज्यमंत्री के भाई डॉ. माया शंकर पटेल ने अपनी 1 बीघा 3 बिस्वा जमीन बिजली विभाग को दान में दी है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है. माया शंकर ने कहा कि पहाड़ी इलाके में बिजली की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रवासियों की परेशानी और अपनी खुद की परेशानी को देखते हुए यह जमीन हमने दान में दिया है. अब सिंचाई के लिए किसानों को और युवाओं को पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी.

ऊर्जा राज्य मंत्री के साथ सांसद रामसकल, जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ जिले के विद्युत विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. शिलान्यास के बाद राज्य मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहाड़ी इलाका है. यहां पर लो वोल्टेज और बिजली की समस्या बनी रहती थी. अब इसके बन जाने से बिजली की किल्लत दूर होगी, इसे नजदीकी पावर हाउस से जोड़ा जाएगा, जिससे कोई परेशानी न रहे.

वहीं बिजली की समस्या और लो वोल्टेज पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि पावर स्टेशनों पर ओवरलोड है. सरकार ने सख्ती से कहा है कि पावर स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाए. साथ ही जो ट्रांसफार्मर हैं, उसकी भी क्षमता बढ़ाई जाएं, जिससे लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके. यह सभी प्रक्रिया मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details