मिर्जापुर:जिला पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मुठभेड़ में 25,000 के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और पिकअप वाहन बरामद किया गया है. फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
लालगंज थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने बताया कि सूचना के आधार पर बुधवार रात में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस टीम पर 25,000 का इनामिया गो तस्कर रहमान फायरिंग कर भागने लगा. इसके बाद थाना लालगंज पुलिस, स्वाट और एसओजी की संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान रहमान के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.