मिर्जापुर: जनपद के जमालपुर विकासखंड के भोंका नाले के अच्छे दिन जल्द ही आने वाले हैं. 11 किलोमीटर से अधिक दूरी में फैले इस नाले की सफाई के लिए मनरेगा के तहत 2,700 मजदूरों को लगाया गया है. इस नाले की सफाई होने से धान की खेती के समय बाढ़ से परेशान होने वाले किसानों की समस्या का समाधान होगा.
इस नाले में कई वर्षो से सिल्ट जमा है जिसके कारण 65 ग्राम पंचायतों के गांव बाढ़ से प्रभावित होते थे. खुदाई और सफाई हो जाने से जहां गांव वालों को बाढ़ से निजात मिलेगी, वहीं इसके पानी से खेत की सिंचाई भी हो सकेगी.