मिर्जापुर: तकरीबन एक माह लॉकडाउन के कारण ठहरी हुई जिंदगी 20 अप्रैल से पटरी पर लौटती नजर आ रही है. केंद्र सरकार द्वारा सरकारी दफ्तरों को 33 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश के बाद मिर्जापुर में लॉकडाउन के बीच आज पहली बार सरकारी कार्यालय खोले गए.
कार्यालय में कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करते नजर आए. मिर्जापुर के पथरहिया विकास भवन में कोविड-19 के संकट के बाद पहली बार चहल पहल दिखाई दी है. जिले के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाकर दफ्तर पहुंच रहे हैं. शासन के निर्देश के तहत दफ्तर में 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है.