उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: मिर्जापुर में सरकारी दफ्तरों में मास्क लगाकर काम कर रहे कर्मचारी - मास्क लगाकर कार्यालय जा रहे कर्मचारी

कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान जरूरी कामकाज के लिए कई जिले में सरकारी दफ्तर खोले जा रहे हैं.

mirzapur news
दफ्तरों में मास्क लगाकर काम कर रहे कर्मचारी

By

Published : Apr 20, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: तकरीबन एक माह लॉकडाउन के कारण ठहरी हुई जिंदगी 20 अप्रैल से पटरी पर लौटती नजर आ रही है. केंद्र सरकार द्वारा सरकारी दफ्तरों को 33 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश के बाद मिर्जापुर में लॉकडाउन के बीच आज पहली बार सरकारी कार्यालय खोले गए.

कार्यालय में कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करते नजर आए. मिर्जापुर के पथरहिया विकास भवन में कोविड-19 के संकट के बाद पहली बार चहल पहल दिखाई दी है. जिले के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाकर दफ्तर पहुंच रहे हैं. शासन के निर्देश के तहत दफ्तर में 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है.

दफ्तरों में मास्क लगाकर काम कर रहे कर्मचारी

सभी को कोरोना से बचाव के मानकों का पालन करते हुए काम करने की हिदायत दी गई है. देशभर में लॉकडाउन-2 के दौरान अब धीरे-धीरे सरकारी दफ्तरों को खोला जा रहा है. सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सोशल डिस्टेंस बनाते हुए अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं.

मिर्जापुर सीडीओ अविनाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद कार्यालय खोले गए हैं. केवल 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए बुलाया जा रहा है. अब विभागीय काम-काज को गति मिलेगी. इस दौरान दफ्तर आने वाले सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details