बिजली मंत्री के कार्यक्रम में बत्ती गुल! - बीएलजे ग्राउंड
मिर्जापुर के महुवरिया स्थित बीएलजे ग्राउंड पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी के आयोजन में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के कार्यक्रम में अचानक बिजली कट गई. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. ऊर्जा राज्यमंत्री 4 साल योगी सरकार के पूरे होने पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
मिर्जापुर: सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के पर महुवरिया स्थित बीएलजे ग्राउंड पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद ऊर्जा राज्य मंत्री ने लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया फिर मंच पर उनका स्वागत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने किया. इसके बाद मंच पर और विधायक के साथ अन्य लोगों का स्वागत चल रहा था तभी अचानक कार्यक्रम में बिजली कट गई. जिससे पंडाल में अंधेरा छा गया. ऊर्जा राज्य मंत्री की मौजूदगी में बिजली कटने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि चंद सेकंड बाद कटी बिजली दोबारा जनरेटर चलकर रोशन किया गया. तब कहीं जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस लिया.