उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 65 करोड़ की लागत से बदले जाएंगे जर्जर विद्युत तार - 65 करोड़ की लागत से बदले जाएंगे जर्जर तार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जर्जर हो चुके तारों को बदला जाएगा. शासन की तरफ से 65 करोड़ की लागत से बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. एलमुनियम के तार की जगह अब वहां बंद केबल तार लगाए जाएंगे, जिससे लोग बिजली की चोरी नहीं कर सकेंगे.

etv bharat
जर्जर तारों को जाएगा बदला.

By

Published : Feb 1, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में जर्जर हो चुके विद्युत तार बदले जाएंगे. करीब एक हजार आबादी वाले सभी मजरे व गांव के जर्जर हो चुके विद्युत तारों को चिन्हित कर लिया गया है. 65 करोड़ की लागत से तारों को बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. एलमुनियम के तार की जगह अब वहां बंद केबल तार लगाए जाएंगे, जिससे लोग बिजली की चोरी नहीं कर सकेंगे. साथ ही आग की घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी.

जर्जर तारों को बदला जाएगा.

जर्जर तार को जाएगा बदला

  • जनता की मांग पर विद्युत विभाग की ओर से एक सर्वे कराया गया था.
  • इस सर्वे के तहत विद्युत विभाग ने शासन के पास एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था.
  • इसमें प्रस्ताव था कि जिले के अधिकांश इलाकों में विद्युत तार जर्जर हो चुके हैं, जिसे बदलने की जरूरत है.
  • जर्जर हो चुके तार आए दिन टूट कर गिर रहे थे, जिससे हादसे भी हो रहे थे.
  • गर्मी के महीने में आग की घटनाएं भी तार टूटे जाने से बढ़ती जा रही थीं.
  • साथ ही खेतों की फसल जलकर नष्ट हो जाती थी.
  • इसको देखते हुए शासन ने जर्जर तारों को बदलने के लिए 65 करोड़ जारी कर दिया है.
  • एक हजार आबादी वाले गांव व मजरे के जर्जर तार बदले जाएंगे.
  • तार बदलने की जिम्मेदारी गोपी किशन नामक कंपनी को दी गई है.
  • छह महीने के अंदर सभी जर्जर तार बदल दिए जाएंगे.
  • अहरौरा, हलिया, लालगंज और पडरी समेत कई स्थानों पर काफी तार जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें बदलने की अति आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: टिकट हैकर शमशेर आलम चढ़ा पुलिस के हत्थे, चला रहा था आईआरसीटीसी हैक करने का नेटवर्क

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details