मिर्जापुर : चुनाव आयोग के लिए चुनौती बन चुके पेड न्यूज और मतदाताओं को लुभाने के लिए दिए जाने वाले उपहारों को हर हाल में रोकने की कोशिश होगी. आयोग ने प्रिंट और विजुअल माध्यम में चुनाव के दौरान प्रकाशित और प्रसारित की जाने वाली पेड न्यूज को रोकने के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही सोशल साइटों पर निगरानी रखने के लिए भी समिति गठित की गई है.
नक्सल प्रभावित जनपद मिर्जापुर में भी मीडिया प्रमाणिकता एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि यह समिति लोकसभा चुनाव 2019 में आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क, इंटरनेट मोबाइल नेटवर्क और रेडियो एफएम चैनलों पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों को प्रमाणित करेगी. साथ ही समिति चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित होने वाले पेड न्यूज पर भी नजर रखेगी. इसके लिए डीडी न्यूज के पत्रकार और पीटीआई के पत्रकार को लगाया गया है.