उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अष्टभुजा गोलीकांड में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत - बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत

मिर्जापुर में अष्टभुजा पहाड़ी गोलीकांड में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई.

etv bharat
अष्टभुजा गोलीकांड में घायल बुजुर्ग

By

Published : Aug 16, 2022, 10:55 PM IST

मिर्जापुर:विंध्याचल थाना अंतर्गत अष्टभुजा पहाड़ी पर बिहार से आये दो दर्शनार्थी गुटो में विवाद के बाद गोलीबारी हो गई थी. जिसमें एक बुर्जुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था. गंभीर रूप से घायल कन्हैया (75) की मंगलवार को इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई.

दरअसल, बिहार के बक्सर से दो दर्शनार्थी गुट 14 अगस्त को विंध्याचल दर्शन करने आए थे. दर्शन पूजन के बाद सभी लोग अष्टभुजा पहाड़ी पर पहुंचकर भोजन बनाने के दौरान शराब पी रहे थे. शराब पीते समय दोनों गुटों में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष ने असलहे से दूसरे पक्ष पर फायर कर दिया. गोली कन्हैया प्रसाद (75) निवासी जिला बक्सर बिहार के पेट में लगी. गोली लगने से कन्हैया लाल जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से गंभीर हालत देखते हुए घायल बुर्जुर्ग को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान कन्हैया लाल की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:अष्टभुजा पहाड़ी पर हुए गोलीकांड में 6 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बुजुर्ग के मौत के पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एक आरोपी की तलाश अभी जारी है. साथ ही घटना के मामले मे लापरवाही बरतने वाले एक चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने निलंबित कर चुके है. पुलिस अभी तक न तो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है और ना ही किस असलहा से बुजुर्ग को गोली लगी वह असलहा बरामद कर पाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details