उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई, 140 शिक्षकों का रोका गया एक दिन का वेतन - मिर्जापुर समाचार

यूपी के मिर्जापुर जिले में शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिले के अलग-अलग विद्यालयों में अनुपस्थित 140 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया और 4 अध्यापकों को सस्पेंड भी कर दिया गया है.

शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Aug 14, 2019, 8:58 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर :जिले में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक नियमित रूप से जाकर पढ़ाई नहीं करा रहे हैं. इसी को लेकर जिला अधिकारी ने शिक्षा विभाग के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी एबीएस व बीआरसी अनुभागों के डीसी को बुलाकर अचानक उनको मंझवा ब्लॉक सेलेक्ट करके जांच करने को भेजा. 75 स्कूलों में निरीक्षण के दौरान ही उनके पास छुट्टियों के आवेदन आने लगे. इसके बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी टीचरों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. इसके अलावा चार शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है.

शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई.

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई -

  • जनपद में प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है.
  • जिला अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों की क्रॉस चेकिंग करवाई.
  • जांच के दौरान ही अधिकारियों के पास छुट्टी के आवेदन आने लगे.
  • निरीक्षण के दौरान 140 अध्यापकों का बीएसए के पास एकाएक छुट्टियों के आवेदन आए.
  • इन 140 अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया और 4 अध्यापकों को सस्पेंड कर दिया गया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details