उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में टिकट न मिलने पर बगावत, प्रत्याशी ने कदमों में बैठकर नाराज भाजपा नेता के आगे जोड़े हाथ, वीडियो वायरल - बीजेपी नेता को मनाने का वीडियो वायरल

मिर्जापुर में टिकट न मिलने पर भाजपा नेता नाराज हो गए हैं. उन्होंने पार्टी के खिलाफ मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. उन्हें मनाने के लिए पार्टी से घोषित प्रत्याशी उनके घर पहुंचे. उनके कदमों में बैठकर आशीर्वाद मांगा.

मिर्जापुर में टिकट न मिलने पर भाजपा नेता नाराज हो गए हैं
मिर्जापुर में टिकट न मिलने पर भाजपा नेता नाराज हो गए हैं

By

Published : Apr 24, 2023, 11:33 AM IST

मिर्जापुर में टिकट न मिलने पर भाजपा नेता नाराज हो गए हैं

मिर्जापुर :नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से टिकट न मिलने पर बगावत शुरू हो गई है. 16 साल की उम्र से संघ जुड़े भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव ने पार्टी से टिकट की मांग की थी. पार्टी ने श्याम सुंदर केसरी को प्रत्याशी बना दिया. इससे भाजपा नेता नाराज हो गए. इसकी खबर श्याम सुंदर केसरी तक पहुंची तो वह भाजपा नेता को मनाने के लिए उनके घर पहुंच गए. इसके बाद मनोज श्रीवास्तव के कदमों में बैठकर हाथ भी जोड़े. प्रत्याशी ने गिले-शिकवे भुलाकर आशीर्वाद मांगा. हालांकि इसके बावजूद भाजपा नेता का गुस्सा कम नहीं हुआ. वहीं इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट रविवार देर शाम जारी कर दी. लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में कई जगह बगावत शुरू हो गई. मिर्जापुर में भी 16 साल की उम्र से संघ से जुड़कर भारतीय जनता पार्टी तक का सफर करने वाले मनोज श्रीवास्तव को टिकट न मिलने पर वह भी बगावत पर उतर आए. उन्होंने पार्टी के खिलाफ नामांकन करने का ऐलान कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए घोषित प्रत्याशी श्यामसुंदर केसरी, मनोज श्रीवास्तव के घर पहुंच गए. मनोज श्रीवास्तव के सामने नीचे बैठकर हाथ जोड़कर घंटों प्रयास किया लेकिन मनोज श्रीवास्तव नहीं माने.

मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि वह पार्टी के खिलाफ नामांकन करेंगे. जनता 13 मई को जो फैसला सुनाएगी वह स्वीकार होगा. कहा कि कुछ लोग अपहरण, फिरौती का उद्योग चलाते रहे हैं, ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए मैंने अपनी योग्यता से सबसे छोटी चीज नगरपालिका का टिकट मांगा था, पार्टी ने वह भी नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के इस निर्णय को चुनौती देने जा रहा हूं.

मनोज श्रीवास्तव 16 साल के उम्र से आरएसएस से जुड़ गए थे. इसके बाद राम जन्मभूमि आंदोलन में नगर संयोजक व जिला संयोजक के पद पर रहे. कुछ समय के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विस्तारक भी रहे. बजरंग दल का संभाग संयोजक और प्रान्त संयोजक भी रहे, विश्व हिंदू परिषद का प्रांत संगठन 12 साल तक रहे. मिर्जापुर जनपद में तीन नगरपालिका और एक नगर पंचायत के पदों पर चुनाव होने हैं. मिर्जापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए श्यामसुंदर केसरी, चुनार नगर पालिका परिषद से विजय बहादुर सिंह ,अहरौरा नगर पालिका परिषद से ओमप्रकाश केसरी और कछवां नगर पंचायत के लिए पिंकी मोदनवाल को प्रत्याशी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें :अतीक अहमद को लेकर बोले सांसद मनोज तिवारी, गलत रास्ते का अंजाम गलत होता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details