मिर्जापुर :नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से टिकट न मिलने पर बगावत शुरू हो गई है. 16 साल की उम्र से संघ जुड़े भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव ने पार्टी से टिकट की मांग की थी. पार्टी ने श्याम सुंदर केसरी को प्रत्याशी बना दिया. इससे भाजपा नेता नाराज हो गए. इसकी खबर श्याम सुंदर केसरी तक पहुंची तो वह भाजपा नेता को मनाने के लिए उनके घर पहुंच गए. इसके बाद मनोज श्रीवास्तव के कदमों में बैठकर हाथ भी जोड़े. प्रत्याशी ने गिले-शिकवे भुलाकर आशीर्वाद मांगा. हालांकि इसके बावजूद भाजपा नेता का गुस्सा कम नहीं हुआ. वहीं इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट रविवार देर शाम जारी कर दी. लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में कई जगह बगावत शुरू हो गई. मिर्जापुर में भी 16 साल की उम्र से संघ से जुड़कर भारतीय जनता पार्टी तक का सफर करने वाले मनोज श्रीवास्तव को टिकट न मिलने पर वह भी बगावत पर उतर आए. उन्होंने पार्टी के खिलाफ नामांकन करने का ऐलान कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए घोषित प्रत्याशी श्यामसुंदर केसरी, मनोज श्रीवास्तव के घर पहुंच गए. मनोज श्रीवास्तव के सामने नीचे बैठकर हाथ जोड़कर घंटों प्रयास किया लेकिन मनोज श्रीवास्तव नहीं माने.