मिर्जापुर: हर गरीब को 2022 तक छत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम आवास योजना पर बड़ा आरोप लगा है. नगर के बरौंधा कछार के रहने वाले लालजीत ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि संविदा पर काम कर रहे डूडा अधिकारियों ने पैसा लेकर एक ही परिवार के 18 सदस्यों को प्रधानमंत्री शहरी आवास दे दिया है.
सरकारी योजना के दुरुपयोग की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है. इस बारे में जब लाभार्थी के परिवार से बात की गई तो उनका कहना था कि 12 फार्म डाले थे, जिसमें 5 आवास मिले हैं और सात लेखपाल के पास है. इसमें से 3 को अपात्र कर दिया गया है.
पैसे लेकर आवास देने का अधिकारियों पर आरोप
- मिर्जापुर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है.
- आरोप है नगरीय अभिकरण इकाई (डूडा) ने एक ही परिवार के 18 सदस्यों को पीएम आवास दे दिया है.
- इसकी शिकायत जिले के लालजीत ने जिलाधिकारी से की है.
- लालजीत ने एक ही परिवार को आवास देने को लेकर जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है.