उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mirzapur news : इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ ट्यूरिन में असिस्टेंट प्रोफेसर बने डॉ अभिषेक पटेल, 24 काे हाेंगे रवाना - हाइड्रोजन भंडारण रिसर्च

मिर्जापुर के नरायनपुर ब्लाक के डॉ. अभिषेक कुमार पटेल इटली में हाइड्रोजन भंडारण के क्षेत्र में रिसर्च करेंगे.उनकी इस उपलब्धि पर इलाके के लाेगाें ने खुशी जाहिर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 22, 2023, 3:31 PM IST

मिर्जापुर: जिले के डॉ. अभिषेक कुमार पटेल का चयन इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ ट्यूरिन में बतौर पोस्ट डॉक्टरल रिसर्चर (विषय विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर) के पद पर हुआ है. वह वहां पर हाइड्रोजन भंडारण के क्षेत्र में विशेष कार्य करेंगे. वह इसी महीने की 24 तारीख काे इटली के लिए रवाना हाे जाएंगे.

डॉ. अभिषेक नरायनपुर ब्लाक के नियामतपुर कला गांव के रहने वाले हैं. भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में बचपन से ही उनकी रुचि रही है. राष्ट्रीय इंटर कालेज शेरपुर से वर्ष 2008 में इंटर पास करने के बाद उन्हाेंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से 2012 में बीएससी (फिजिक्स) आनर्स किया. इसके बाद आईआईटी मुंबई से एमएससी व पीएचडी पूरी की. इसके बाद वह कनाडा चले गए. वहां पर उन्हाेंने वर्ष 2020 में विशेष शोध कार्य किए. इसके बाद पोलैंड के मिलिट्री यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी वारसॉ में 5 जनवरी 2021 काे वह असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए. माैजूदा समय में वह वहीं पर कार्यरत हैं.

डॉ. अभिषेक ने बताया कि हाइड्रोजन भंडारण के क्षेत्र में उनका कार्य मेटल हाइड्राइड्स सिंथेसिस पर आधारित है. उनका काम स्ट्रक्चरल और माइक्रोस्ट्रक्चरल प्रॉपर्टीज को जानना है. इसके बाद हाइड्रोजन अपटेक काे ज्ञात करना है. इसके आधार पर मैटेरियल की गुणवत्ता हाइड्रोजन स्टोरेज के लिए परखी जा सकती है.

डॉ.अभिषेक 3 भाइयों में सबसे छोटे हैं. उनके बड़े भाई विकास सिंह दिल्ली में क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर हैं. दूसरे भाई मुकेश सिंह निजी महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. माता आशा देवी स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं. डॉ. अभिषेक कुमार पटेल की इस उपलब्धि पर गांव के लाेगाें में भी खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें:Mirzapur News: विंध्याचल मंडलवासियों को जल्द मिलेगा राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details