मिर्जापुर:कटरा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पैसा को दोगुना करने वाले एक ठग गिरोह का खुलासा किया है. यह गैंग लोगों से असली नोट लेकर पैसे को दुगना करने का लालच देते थे. इसके बाद लिफाफे में पेपर को नोट के बराबर कटिंग कर रखते थे. पुलिस 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक कोतवाली कटरा क्षेत्र के भैसहिया टोला निवासी आशीष जायसवाल को 3 अप्रैल को आरोपियों ने पैसा दोगुना करने का लालच दिया था. इसके बाद आरोपी मौके से पैसा लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को इस गैंग का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने धोखाधड़ी करने का मामला स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, पांच नोट साईज कटा कागज और 3 लिफाफा खाली इसके साथ ही 4380 रुपये नगद और 8 मोबाइल भी बरामद किया है.