मिर्जापुर: सूर्यग्रहण के चलते देशभर के मंदिरों और धामों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर का भी कपाट बंद हो गया है. मां विंध्यवासिनी का कपाट सुबह 7:30 से 1:30 बजे तक बंद रहेगा. ग्रहण खत्म होने के बाद श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे. सूर्यग्रहण के चलते ज्यादातर दुकानें विंध्याचल बंद हैं.
सूर्य ग्रहण के चलते मां विंध्यवासिनी के कपाट बंद. मिर्जापुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर को सूर्य ग्रहण को देखते हुए बंद कर दिया गया है. ग्रहण लगने से पहले ही मंदिर के कपाट बंद कर दिया गया है. मंदिर में पूजा अर्चना नहीं हो रही है. इस समय मंदिर पूरी तरह से खाली है.
ग्रहण के समय पुरोहित और श्रद्धालु मंदिर परिसर में बैठकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. ग्रहण की वजह से कस्बे की सभी दुकानें भी बंद कर दी गई हैं. मंदिर के कपाट बंद होने से मंदिर पर सिर्फ पाठ करने वाले पुरोहित और दर्शनार्थि मौजूद हैं. इस बीच आए दूर-दूर से श्रद्धालु मां का दर्शन पूजन नहीं कर पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: बीजेपी सांसद NRC और CAA पर कर रहे थे जागरूक, खुद थी आधी-अधूरी जानकारी
पुजारी का कहना है कि साल का अंतिम सूर्य ग्रहण गुरुवार को पड़ा है. सुबह 8:21 से सूर्य ग्रहण शुरू हो रहा है. इसका मध्य 9:40 बजे और मोक्ष 11:14 तक है. आज के दिन विंध्याचल मंदिर का कपाट बंद है. सूर्य ग्रहण के दौरान श्रद्धालुओं को गंगा स्नान और पूजा पाठ जप करना चाहिए ऐसा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.