उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर में भरा गंदा पानी, कपाट बंद कर आमरण अनशन पर बैठे पुजारी

मिर्जापुर में पहली बारिश के चलते बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के कुंड में नाले का गंदा पानी भर गया. कुंड में पानी भरने से यहां के पुजारी मंदिर के कपाट बंद करके अनिश्चितकालीन के लिए अमरण अनशन पर बैठ गए हैं.

etv bharat
पुजारी योगानंद गिरी महाराज

By

Published : Jul 21, 2022, 9:44 PM IST

मिर्जापुर:जिले में मानसून की पहली बारिश में ही बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के कुंड में नाले का गंदा पानी भर गया. इससे नाराज पुजारी ने मंदिर के कपाट गुरुवार से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए. इतना ही नहीं पुजारी योगानंद गिरी महाराज अनिश्चितकालीन के लिए अमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान होने तक अनशन पर ही बैठे रहेंगे. मंदिर के कपाट बंद होने के कारण भगवान का विग्रह बाहर रखकर पूजा पाठ किया जाएगा. मंदिर के बाहर ही भक्त जल चढ़ाएंगे. वहीं, मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नेता और एडीएम शिव प्रताप शुक्ला उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

पुजारी योगानंद गिरी महाराज

मंदिर के महंत योगानंद गिरि ने कहा कि अब भक्त मंदिर के बाहर सड़क पर पूजा-अर्चना करेंगे. प्राचीन श्री बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर विगत पांच वर्षों से थोड़ी बारिश में ही नाले के मल-मूत्र युक्त जल से भरता रहा है. जिसकी जानकारी शासन-प्रशासन को कई बार मौखिक व लिखित में मंदिर व्यवस्थापक द्वारा दी गई है. लेकिन मात्र आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला. त्रिलोकीनाथ का अभिषेक दूध-दही के स्थान पर मल-मूत्र युक्त गंदे जल से होता रहा. इसलिए मंदिर का पट बंद कर आमरण अनशन करने जा रहा हूं. यह अनशन तब तक अनवरत जारी रहेगा, जब तक मंदिर की समस्या का जिला प्रशासन स्थाई समाधान नहीं करता.

दरअसल, जिले में बुधवार रात झमाझम बारिश के बीच बाबा का कुंड गंदे जल से भर गया. सावन के महीने में श्रद्धालुओं को हो रहे दर्शन पूजन की परेशानी को देखते हुए महंत ने यह निर्णय लिया है. इसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के एडीएम शिव प्रताप शुक्ला मंदिर के पुजारी को मनाने पहुंच गए. उन्होंने कहा है कि मामला गंभीर है 24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने मंदिर पुजारी से कहा कि नगरपालिका द्वार आप के पत्र और कहने पर संज्ञान क्यों नहीं लिया गया, उसको देखते हुए कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः चार दिन में ही खंड-खंड हुआ 'बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे', 16 जुलाई को PM ने किया था उद्घाटन

वहीं, नगरपालिका के क्षेत्र में लाल डिग्गी और विंध्याचल इलाके में कई जगह सड़क धंस गई. वहीं, विंध्याचल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और हलिया ब्लाक ड्रमंड गंज के न्यू पीएचसी अस्पताल में पानी भर गया है. जगह-जगह हो रही पानी की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों का नंबर जारी किया है. अगर कहीं कोई दिक्कत हो तो इस नंबर पर फोन करें.

शहरी इलाके के लिए परियोजना प्रबंधक

  • गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संजय कुमार, मोबाइल नंबर- 0452288078
  • अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता, मोबाइल नंबर- 9451248770

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए
अधिशसी अभियंता जल निगम, संदीप सिंह, मोबाइल नंबर- 9473942677 पर जनकारी दे सकते हैं, ताकि सड़कों पर गड्ढों को तत्काल ठीक कराया जा सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details