उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, सांप से लड़कर बचाई मालिक की जान - कुत्ते की सांप से लड़ाई

कुत्तों की वफादारी के कई किस्से सुने होंगे आपने. इसीलिए तो कहा जाता है कि इंसान से ज्यादा वफादार कुत्ता होता है. ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर से सामने आया है. यहां एक पालतू कुत्ते ने जहरीले सांप से लड़कर अपने मालिक की जान बचा ली. आइए खबर में इस पूरे मामले को जान लेते हैं.

Etv Bharat
मालिक की जान बचाने वाली फीमेल डॉग

By

Published : Aug 27, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 1:56 PM IST

मिर्जापुर: जिले के चील्ह थाना क्षेत्र से कुत्ते की वफादारी का मामला सामने आया है. यहां एक पालतू कुत्ता मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर जहरीले सांप से लड़ गया. लंबी लड़ाई के बाद उसे मारकर मालिक की जान बचा ली. इस मामले की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है और कुत्ते की वफादारी की लोग सराहना कर रहे हैं.

बता दें कि मामला चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव का है. यहां के निवासी प्रवेश दुबे कुत्तों से काफी लगाव रखते हैं. चौबीसों घंटे उनके घर की रखवाली उनकी फीमेल डॉग करती है. गुरुवार को कमरे में प्रवेश दुबे मोबाइल में कुछ जरूरी काम में उलझे हुए थे. इस दौरान करीब आठ फीट लंबा जहरीला सांप घर की सीढ़ियों पर चढ़ गया. सांप को देखकर फीमेल डॉग भौंकने लगी. उसकी आवाज सुनकर प्रवेश दुबे की पत्नी ने कहा कोई जानवर आ गया है. प्रवेश दुबे कमरे से बाहर निकले तो देखा कि फीमेल डॉगी सांप से लड़ रही थी.

मामले की जानकारी देते हुए प्रवेश दुबे

यह भी पढ़ें-कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, सीने पर खाई गोली, जान देकर मालिक को बचाया

सांप के डर से प्रवेश दुबे घर से बाहर निकल गए और सांप को घर से बाहर निकालने का इंतजाम करने लगे. वहीं काफी देर तक सांप से लड़ते हुए फीमेल डॉग ने सांप को मार गिराया. इसके बाद प्रवेश दुबे सांप को घर से बाहर मैदान में फेंक आए. यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. इसके बाद से फीमेल डॉगी की वफादारी की बड़ी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें-हमीरपुर में पालतू कुत्ता-कुतिया की अनोखी शादी, बैंड-बाजा की धुन पर थिरकते निकले बाराती

Last Updated : Aug 27, 2022, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details