मिर्जापुर: देश में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पहले से ही स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या कम है, लेकिन मिर्जापुर में कोरोना की लड़ाई को महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि पंचायत चुनाव को ज्यादा तवज्जो दिया जा रहा है. जिले में पंचायत चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान वाले दिन जिले भर के सभी सीएचसी और पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. घूरसण्डी सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि चुनाव ड्यूटी जाने पर तीन दिन तक हॉस्पिटल बंद रहेगा. ऐसी स्थिति में मरीजों का इलाज कर पाना संभव नहीं होगा. लिहाजा प्रशासन को यह फैसला वापस लेना चाहिए.
चुनाव में ड्यूटी लगने से तीन दिन सेवाएं रहेंगी ठप
कोरोना काल में पीएचसी और सीएचसी पर स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या को बढ़ाने की आवश्यकता है, लेकिन इनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगाई गई है. ड्यूटी पर जाने से तीन दिन तक स्वास्थ्य सेवा ठप होने जा रही है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी 25, 26 एवं 27 तारीख को चुनाव में लगा दी गई है, जिसके कारण ओपीडी के साथ महिलाओं की डिलीवरी सेवा तक बंद रहेगी.