उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर पायी गई कोरोना पॉजिटिव

मिर्जापुर जिला महिला अस्पताल की एक चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. महिला डॉक्टर प्रतिदिन करीब 25 मरीजों को देखती थीं. इसके अलावा जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

mirzapur news
जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 19, 2020, 2:26 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिला महिला अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. यह डॉक्टर अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों का इलाज करती थीं. महिला डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कुल चार मामले सामने आए.

कोरोना वैश्विक महामारी का कहर जारी है. जिले में गुरुवार को महिला अस्पताल में तैनात एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर समेत चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं महिला डॉक्टर के अलावा शहर के मिशन कंपाउंड के भाई-बहन कोरोना पॉजटिव पाए गये हैं. इसके अलावा कछवां थाना क्षेत्र के बजटा गांव का एक युवक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है.

मिशन कंपाउंड और बजटा गांव सील
महिला डॉक्टर को छोड़कर सभी मरीज पिछले दिनों दिल्ली से वापस लौटे हैं. बताया जा रहा है जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर प्रतिदिन करीब 25 मरीज देखती थीं. साथ ही मरीजों की डिलीवरी कराती थीं. इसके बाद जिला प्रशासन ने विजयपुर की कोठी, मिशन कंपाउंड और कछवां थाना क्षेत्र के बजटा गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. सभी परिवार के सैंपल लिए जा रहे हैं सभी को होम क्वारंटाइन रहने को बोला गया है.

जिले में कोरोना के 13 एक्टिव मरीज
वहीं महिला डॉक्टर का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. यह डॉक्टर प्रतिदिन कई मरीजों का इलाज करती थीं. अब सभी मरीजों की पड़ताल करनी होगी और सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं जिले में अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 51 पहुंची है. इसमें से 38 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं 13 मरीज अभी एक्टिव हैं, जिनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details