मिर्जापुर: लॉकडाउन के चलते केक की दुकानें बंद होने से लोग अपने बच्चों का बर्थडे नहीं मना कर पा रहे हैं. ऐसे में पुलिस लोगों की मदद कर उनकी खुशियों को पूरा कर रही है. जिले की रहने वाली डॉ. आरती सिंह ने पुलिस को अपनी दो साल की बेटी गुनगुन के बर्थडे पर ट्वीट किया. महिला ने कहा कि महोदय आपसे निवेदन है कि मेरी बच्ची के लिए केक भेज दें.
मिर्जापुर: महिला डॉक्टर ने ट्वीट कर बेटी के जन्मदिन के लिए मांगा केक - मिर्जापुर पुलिस खबर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक महिला डॉक्टर ने पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपनी दो साल की बच्ची का जन्मदिन मनाने के लिए केक मांगा. पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए बच्ची के लिए तुरंत केक लिया और उसके घर जाकर बच्ची का जन्मदिन मनाया.
पुलिस के ट्विटर हैण्डल को टैग कर महिला ने मांगी मदद
पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग कर भोपाल मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली डॉ. आरती सिंह ने लिखा की मैं मिर्जापुर सबरी फाटक गेट नंबर 7 जंगीरोड चौराहा की रहने वाली हूं. वर्तामन समय में मैं भोपाल में हूं. शनिवार को मेरी बेटी का जन्मदिन है. कोरोना महामारी के चलते छुट्टी नहीं मिल सकी है. महोदय आप से निवेदन है कि मेरी बच्ची के लिए केक भेज दें.
बच्ची ने पुलिसवालों के साथ काटा केक
एसपी धर्मवीर सिंह ने संज्ञान में लेते हुए कोतवाली को निर्देशित किया. इसके बाद कटरा पुलिस ने टीम के साथ केक लेकर महिला के घर जाकर दो साल की बच्ची गुनगुन का जन्मदिन मनाया. बच्ची ने पुलिस के साथ मिलकर केक काटा.