उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 'मुसहर बस्ती' में डीएम और सीडीओ ने मनाई होली, बच्चों को बांटी मिठाईयां

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जिलाधिकारी सुशील कुमार और सीडीओ ने मुसहर बस्ती के लोगों के साथ होली मनाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को मिठाईयां और गिफ्ट बांटे.

मिर्जापुर के डीएम पहुंचे मुसहर बस्ती.
डीएम ने ग्रामीणों संग खेली होली.

By

Published : Mar 12, 2020, 1:59 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:सिटी ब्लॉक के भिस्कुरी गांव में मुसहर बस्ती के लोगों के साथ डीएम सुशाल कुमार पटेल, सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने होली खेली. अधिकारियों ने बच्चों को गिफ्ट और मिठाई बांटी. ग्रामीणों का कहना है कि जिले में पहली बार ऐसी होली मनाई गई.

डीएम ने ग्रामीणों संग खेली होली.

डीएम ने मुसहर बस्ती के लोगों संग खेली होली
होली के अगले दिन बुधवार को सिटी विकास खंड के भिस्कुरी ग्राम सभा में स्थित मुसहर बस्ती में डीएम सुशील कुमार पटेल और सीडीओ अविनाश सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. यहां उन्होंने मुसहर बस्ती के लोगों के साथ होली मनाई.

पहली बार गरीब बस्ती में अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने जमकर एक दूसरे के साथ होली खेली. जिलाधिकारी ने बच्चों को कपड़े और मिठाई दी. डीएम सुशील कुमार पटेल का कहना है कि यहां पर होली तीन दिन खेली जाती है. अधिकारियों ने सोचा कि होली ऐसी जगह मनाई जाए, जहां पर अफसरों का आना-जाना कम होता है. इसीलिए मुसहर बस्ती में पहुंचकर लोगों के साथ होली मनाई. इस गांव को विकसित किया जाएगा और यहां हर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-मिर्जापुर: गंगा तट पर कलाकारों ने बिखेरे फगुआ के रंग

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details