उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जिला मंडलीय अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, 6 डॉक्टर मिले नदारद - मिर्जापुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के जिला मंडलीय अस्पताल का डीएम सुशील कुमार पटेल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान समय से नहीं पहुंचने को लेकर 6 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक डॉक्टर का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया.

जिला मंडलीय अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Nov 21, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे डीएम सुशील कुमार पटेल ने औचक निरीक्षण किया. लगातार शिकायत आ रही डाक्टरों की उपस्थिति को लेकर डीएम ने निरीक्षण के दौरान खुद सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर देखा तो कुछ डॉक्टर समय से नहीं पहुंचे थे. समय से नहीं पहुंचने को लेकर 6 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक डॉक्टर का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया.

जिला मंडलीय अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण.

साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि आगे से सीसीटीवी की निगरानी में डॉक्टर उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इस बीच अस्पताल में जिलाधिकारी ने तीमारदारों और मरीजों से खुलकर बात की.

  • मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया.
  • अनुपस्थित मिलने पर 6 विभागीय लोगों से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक चिकित्सक का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया.
  • अस्पताल में जिलाधिकारी के पहुंचने पर तीमारदारों व मरीजों ने उनसे खुलकर बात की.

अस्पताल से 6 डॉक्टर मिले नदारद
जिला अस्पताल में ओपीडी प्रातः 8 बजे से आरंभ हो जाती है, इसके बावजूद कई चिकित्सक 9 बजे के बाद पहुंचते हैं. कुछ डॉक्टर पहुंचते ही नहीं है. इसी शिकायत को देखते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. सीसीटीवी की फुटेज और रजिस्टर को खंगाल कर देखा तो 6 डॉक्टर समय से न पहुंचने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा और एक चिकित्सक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.

पैथोलॉजी बंद मिलने पर डीएम ने लगाई फटकार
डीएम ने विभिन्न ओपीडी में जाकर मरीजों से बात की. मरीजों का समुचित इलाज सरकार की मंशा अनुसार हो रहा है या नहीं इसे भी देखा. जिलाधिकारी के निरीक्षण में दवा तो बाहर से लिखी हुई नहीं मिली, लेकिन शिकायत जरूर मिली की कभी-कभी बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं. इसके अलावा यहां पैथोलॉजी 11 बजे ही बंद कर दिया जाता है, जिससे मरीज परेशान हो जाते हैं. पैथोलॉजी जाकर भी देखा तो बंद मिला इससे नाराज डीएम ने फटकार लगाई.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: पराली जलाने वाले 4 किसानों पर कार्रवाई, डीएम ने पराली न जलाने के दिए सख्त निर्देश

मरीजों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए समय से इलाज किया जाए. अनुपस्थित डॉक्टरों को लेकर सख्त निर्देश दिया. सीसीटीवी कैमरे के सामने डॉक्टर उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जिससे यह पता चल पाए कि कौन डॉक्टर कितने बजे आ रहे हैं. जो शिकायत मिल रही है वह आगे नहीं मिलनी चाहिए.
-सुशील कुमार पटेल, डीएम, मिर्जापुर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details