मिर्जापुर: जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे डीएम सुशील कुमार पटेल ने औचक निरीक्षण किया. लगातार शिकायत आ रही डाक्टरों की उपस्थिति को लेकर डीएम ने निरीक्षण के दौरान खुद सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर देखा तो कुछ डॉक्टर समय से नहीं पहुंचे थे. समय से नहीं पहुंचने को लेकर 6 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक डॉक्टर का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया.
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि आगे से सीसीटीवी की निगरानी में डॉक्टर उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इस बीच अस्पताल में जिलाधिकारी ने तीमारदारों और मरीजों से खुलकर बात की.
- मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया.
- अनुपस्थित मिलने पर 6 विभागीय लोगों से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक चिकित्सक का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया.
- अस्पताल में जिलाधिकारी के पहुंचने पर तीमारदारों व मरीजों ने उनसे खुलकर बात की.
अस्पताल से 6 डॉक्टर मिले नदारद
जिला अस्पताल में ओपीडी प्रातः 8 बजे से आरंभ हो जाती है, इसके बावजूद कई चिकित्सक 9 बजे के बाद पहुंचते हैं. कुछ डॉक्टर पहुंचते ही नहीं है. इसी शिकायत को देखते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. सीसीटीवी की फुटेज और रजिस्टर को खंगाल कर देखा तो 6 डॉक्टर समय से न पहुंचने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा और एक चिकित्सक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.