मिर्जापुर: जिले में ठंड से बचाव के लिए मंगलवार को नगर पालिका की ओर से रोडवेज स्टेशन परिसर पीली कोठी में डीएम सुशील कुमार पटेल ने 50 बेड के रैन बसेरे का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को रैन बसेरा खुल जाने से काफी सहूलियत होगी.
दो रैन बसेरों का उद्घाटन
जिले में ठंड से बचाव के लिए मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना में शामिल रैन बसेरे का उद्घाटन किया गया. मिर्जापुर नगर पालिका क्षेत्र में दो स्थानों पर अस्थाई रैन बसेरा खोला गया है. जिलाधिकारी ने रोडवेज स्टेशन पीलीकोठी और विंध्याचल में रैन बसेरों का उद्घाटन किया.
डीएम सुशील कुमार पटेल ने बताया कि सर्दी आने पर यात्रियों सहूलियत मिले, इसको ध्यान में रखकर रैन बसेरा खोला गया है. पीली कोठी रोडवेज परिसर में 50 बेड का रैन बसेरा और विंध्याचल में 40 बेड के रैन बसेरे का शुभारंभ किया गया है. इन दोनों रैन बसेरों में पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं..