उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 'रथ' करेगा किसानों को जागरूक, प्रदूषण रोकने में होगा मददगार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शनिवार को डीएम ने जिला मुख्यालय से किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ 3 दिन जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में जाकर किसानों को जागरूक करेगी कि खेतों में पराली न जलाएं, इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है.

रथ करेगा किसानों को जागरूक.

By

Published : Nov 16, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में डीएम सुशील कुमार पटेल ने किसानों में जागरूकता फैलाने के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय से किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान खेतों में पराली न जलाएं. पराली जलाने से पर्यावरण के साथ-साथ खेतों की उर्वरा शक्ति को काफी नुकसान होता है. साथ ही आगजनी का खतरा भी बना रहता है. यह रथ 3 दिन जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में जाकर किसानों को जागरूक करेगा.

रथ करेगा किसानों को जागरूक.

बता दें कि किसानों द्वारा पराली का जलाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. जगह-जगह पराली के धुंए का असर देखा जा रहा है. किसान और आमजन दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यावरण प्रदूषण के कारण आज अस्पतालों में भी इसका असर देखा जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह किसान रथ लोगों को जागरूक कर बढ़ रहे प्रदूषण पर लगाम लगाने में सहायक होगा.

ये भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री बोले- लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन-प्लेन फुल हैं, फिर कहां है मंदी

डीएम सुनील कुमार पटेल ने बताया कि एनसीआर में पराली जलाने का असर साफ देखा जा रहा है. उसी को देखते हुए सरकार की तरफ से यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस समय किसान धान की खेती काट रहे हैं. ऐसे में किसानों को जागरूक करने के लिए यह रथ रवाना किया गया है. अब सरकार पराली जलाने को लेकर सख्त है. कोई किसान पराली जलाते अगर पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. यह रथ गांव-गांव किसानों के बीच जाकर जागरूक करेगा कि किसान पराली न जलाएं, बल्कि उसके अवशेष को खाद बनाकर प्रयोग करें.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details