मिर्जापुर: जिले में डीएम सुशील कुमार पटेल ने किसानों में जागरूकता फैलाने के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय से किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान खेतों में पराली न जलाएं. पराली जलाने से पर्यावरण के साथ-साथ खेतों की उर्वरा शक्ति को काफी नुकसान होता है. साथ ही आगजनी का खतरा भी बना रहता है. यह रथ 3 दिन जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में जाकर किसानों को जागरूक करेगा.
बता दें कि किसानों द्वारा पराली का जलाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. जगह-जगह पराली के धुंए का असर देखा जा रहा है. किसान और आमजन दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यावरण प्रदूषण के कारण आज अस्पतालों में भी इसका असर देखा जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह किसान रथ लोगों को जागरूक कर बढ़ रहे प्रदूषण पर लगाम लगाने में सहायक होगा.