मिर्जापुर: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की पहल पर 11 ग्राम पंचायतों से होकर बहने वाली लोहंदी का जीर्णोद्धार होने जा रहा है. जिलाधिकारी ने बुधवार को लोहंदी गांव में पहुंचकर सूखी नदी में फावड़ा चलाकर इसकी शुरुआत की है. नदी का जीर्णोद्धार मनरेगा , पंचम राज्य वित्त, श्रमदान और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कराया जाएगा. 1.25 करोड़ की लागत से 14.8 किलोमीटर नदी की सफाई 40 दिन में कराई जाएगी.
छितपुर, नकहरा, सिरसी बघेल, सिरसी गहरवार, चंदईपुर, लोहन्दी खुर्द, लोहन्दी कलां, गोपालपुर, राजापुर, बसही और कंतित से होकर प्राकृतिक नदी बहती है. बरकछा खुर्द के अटारी बॉर्डर के पास से भोकवा नाला से निकली हुई नदी 11 ग्राम पंचायतों से होकर गंगा नदी में मिल जाती है. भोकवा नाला के साथ पाताल तोड़ कुआं और लोहंदी महावीर मंदिर के पास 11 तख्ता का पुल के पास अनवरत पानी भारी मात्रा में निकलता था. मगर, अब पानी बंद हो जाने से नदी सूख गई है. नदी की सफाई हो जाने से उम्मीद है कि पानी फिर से नदी में बहने लगेगा.