डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिए दिशा-निर्देश - डीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
यूपी की राजधानी लखनऊ में डीएम ने ऐशबाग और तुरियागंज स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र पर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
लखनऊः राजधानी में कोविड-19 के मामले लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. जिला प्रशासन हर हालात पर नजर बनाए हैं और अधिकारियों की टीम मौका मुआयना भी कर रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आलाधिकारी को कोरोना का कहर कम करने लिए कई दिशा-निर्देश दिए.
डीएम ने दिए दिशा-निर्देश
राजधानी के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को ऐशबाग और तुरियागंज स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश दिए.
शत प्रतिशत की जाए टेस्टिंग
अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ रैपिड रिस्पांस टीम, होम आइसोलेशन और डोर-टू-डोर सर्विलांस के तौर पर सीनियर डॉक्टरों को लगाया जाए और सभी एक्टिव रहें. इसके साथ-साथ डीएम ने कहा कि आईएलआई एसएआरआई के साथ ही कोमोरबिड व्यक्तियों की शत-प्रतिशत टेस्टिंग की जाए.
मुहैया कराई जाए किट
जिलाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए शत-प्रतिशत लोगों तक विजिट के समय ही पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत मेडिसिन किट मुहैया कराई जाए. किसी प्रकार की लापरवाही और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से लापरवाही न बरतें. कोविड-19 संक्रमण काल में लापरवाही घातक साबित हो सकती है. लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें.