उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: शुरू हुआ ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पहले दिन ही फेल हुए कई आवेदक

सड़क दुर्घटनाओं में कमी व ड्राइवरों को रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाने के लिए सरकार मिर्जापुर बथुआ आईटीआई परिसर में तैयार हुआ ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट. ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई) शुभारंभ के बाद कई आवेदकों ने दिया परमानेंट डीएल टेस्ट. लर्निंग के 17 आवेदकों ने टेस्ट दिया, जिसमें 15 फेल और दो पास हुए.

यूपी में शुरू हुआ ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
यूपी में शुरू हुआ ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

By

Published : Jan 6, 2022, 11:13 AM IST

मिर्जापुर: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व ड्राइवरों को रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाने के लिए सरकार तैयार है. मिर्जापुर बथुआ स्थित आईटीआई कैंपस में नवनिर्मित ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई) में स्थायी डीएल का टेस्ट शुरू हो गया है. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने फीता काटकर किया. अब लाइसेंस आवेदकों को परिवहन विभाग का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. वहीं आईटीआई परिसर में स्थायी डीएल टेस्ट शुभारंभ होने के बाद पहले दिन ही कई आवेदक फेल हो गए.

शुभारंभ के बाद डीएम ने कार्यालय का निरीक्षण किया व अपनी उपस्थिति में लाइसेंस आवेदकों से टेस्ट दिलवाकर देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवनिर्मित ट्रैक पर आवेदक को अंग्रेजी के आठ के आकार में बने ट्रैक, अप ग्रेडियंट, पार्किंग एवं रिवर्स में गाड़ी का परिचालन करना होगा. इन सारी प्रक्रियाओं को दक्षता पूर्वक संपन्न करने के बाद ही आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा.

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आज पहुंचेंगे वाराणसी, टेबलेट वितरण करने के साथ ही कोविड प्रबंधन को लेकर करेंगे बैठक


मिर्जापुर में ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई) का शुभारंभ होने के बाद कई आवेदकों ने टेस्ट दिया, जिसमें मोटरसाइकिल एलएलबी के आवेदक शामिल थे. बुधवार को लर्निंग के 17 आवेदकों ने टेस्ट दिया जिसमें 15 फेल तो दो पास हो गए. इसके साथ ही मोटरसाइकिल और कार के 13 आवेदक आये. इनमें से 10 मोटर साइकिल के पास हुए व दो एलएलबी के पास हुए, इनमें से एक आवेदक अनुपस्थित रहा. इस मौके पर संभागीय परिवहन के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि यहां पर लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस बनाया जाएगा. आवेदक को लर्निंग के लिए कंप्यूटर पर टेस्ट देना होगा. वहीं परमानेंट के लिए बने प्लेटफार्म पर टेस्ट देना होगा. पूरी क्षमता के साथ आज से यह ड्राइवर ट्रेनिंग शुरू हो गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details