मिर्जापुर: जिले के दिव्यांग कुछ अलग कर दिखाने की चाह में क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग खिलाड़ी चौंका-छक्का लगाने के साथ जबरदस्त फिल्डिंग भी करते हैं. मंगलवार को मैत्री मैच का आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों ने किया. मैच जिले के राजकीय इटंर काॅलेज के मैदान पर खेला गया.
क्रिकेट मैच में आम खिलाड़ियों की तरह दिव्यांग खिलाड़ी भी व्हील चेयर पर बैठे ही चौंके-छक्के लगाए. मैच से दिव्यांगों ने संदेश दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं. मैच मिर्जापुर और कछवां टीम के बीच खेला गया. इस मैच का आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों ने आपसी सहयोग से किया.