मिर्जापुर: अपनादल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल गुरुवार की रात रोड दुर्घटना में घायल हो गए. हादसे के समय वह अपने गांव बेलहा से लालगंज स्थित आवास पर जा रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम वह गांव से खाना-पीना खाकर आवास पर जाने के लिए बोलेरो लेकर खुद चलाते हुए निकले थे. लालगंज आते समय हलिया रोड पर बस्तरा गांव के पहले उनकी गाडी खड़े ट्रक से टकरा गई. फिलहाल उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मिर्जापुर: सड़क दुर्घटना में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष घायल, प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती - मिर्जापुर समाचार
यूपी के मिर्जापुर में लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा गांव के पास सड़क हादसे में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल घायल हो गए. उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक हालत गंभीर है.
सड़क दुर्घटना में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष घायल.
क्या है पूरा मामला-
- मामलालालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा गांव के पास का है.
- जहां अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.
- हादसे में रमाकांत पटेल की नाक से खून निकलने लगा और पेट में भी चोट लग गई.
- स्थानीय लोग उन्हें उपचार के लिए स्थानीय निजी अस्पताल ले गए.
- जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
- चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST