उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जिला पंचायत परिषद का सहयोग, कोविड केयर फंड में दिये 50 लाख रुपये - जिला पंचायत परिषद

मिर्जापुर में कोरोना वायरस महामारी में सहयोग देने के लिए जिला पंचायत परिषद भी आगे आया है. जिला पंचायत ने कोविड केयर फंड में 50 लाख रुपये सहायता राशि दी है, जिसका चेक कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला अधिकारी को दिया गया.

जिला पंचायत परिषद
जिला पंचायत परिषद ने 50 लाक रुपये कोविड केयर फंड में दिया.

By

Published : Apr 10, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जिला पंचायत परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में 50 लाख रुपये का चेक दिया गया. अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल सिंह कुशवाहा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल को चेक सौंपा.

कोरोना महामारी के जंग में आम लोगों के साथ ही सरकारी संस्थाएं विभाग भी खुलकर दान दे रहे हैं. इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में 50 लाख रुपये सहायता राशि दी है.

कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल सिंह कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ जिला पंचायत परिषद की ओर से जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा.

जिला पंचायत की ओर से यह चेक राहत कोष के लिए दिया जा रहा है. यह एक बड़ी राशि है. यह इस लड़ाई में बहुत कारगर साबित होगा.
-सुशील कुमार पटेल, डीएम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details