मिर्जापुर: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जिला पंचायत परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में 50 लाख रुपये का चेक दिया गया. अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल सिंह कुशवाहा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल को चेक सौंपा.
कोरोना महामारी के जंग में आम लोगों के साथ ही सरकारी संस्थाएं विभाग भी खुलकर दान दे रहे हैं. इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में 50 लाख रुपये सहायता राशि दी है.