मिर्जापुर:कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग अब घर बैठे उपचार व परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. जिलाधिकारी ने मंडलीय अस्पताल में टेलीमेडिसीन हब का फीता काटकर बुधवार को उद्घाटन किया है. मोबाइल में ई-संजीवनी एप डाउनलोड करके दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए निशुल्क डॉक्टरों से सीधे घर बैठे वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी समस्या को बताकर मरीज बेहतर इलाज का लाभ ले सकते हैं.
कोरोना वायरस के कहर के बीच सामान्य मरीजों को सुचारू रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन ने नई पहल की है. इसके लिए ई-संजीवनी ओपीडी एप तैयार किया है. एप पर मरीज टेलीमेडिसिन की सुविधा की तरह समस्या बताकर ई-ओपीडी की तर्ज पर उपचार पा सकेंगे. मिर्जापुर में भी संजीवनी एप से अब घर बैठे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंडलीय चिकित्सालय में टेलीमेडिसीन हब का फीता काटकर उद्घाटन किया है. उन्होंने बताया कि इस हब में उच्चस्तरीय गुणवत्ता के चार कंप्यूटर लगे हैं. हब के प्रारंभ होने से अब घर बैठे इलाज संभव हो पाएगा. मोबाइल में ई-संजीवनी एप डाउनलोड करके दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए निशुल्क डॉक्टरों से सीधे घर बैठे वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ कर बेहतर इलाज का लाभ ले सकते हैं.
इस टेलीमेडिसिन से विंध्याचल मण्डल के लोगों को लाभ मिलेगा. टेलीमेडिसिन हब सुबह 9.30 बजे से लेकर 4.30 बजे शाम तक संचालित की जाएगी. घर बैठे विशेषज्ञ से मरीज सलाह ले सकते हैं. हब से विध्याचल मंडल के सभी सब सेंटर तथा पीएचसी को जल्द जोड़ा जाएगा. जो लोग स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं, वह सीएचसी, पीएचसी या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर और एएनएम के जरिए चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे.