मिर्जापुर:जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को लेकर पीएम मोदी के पत्र के बाद सभी कर्मचारी और अधिकारी स्वच्छता मिशन में जुट गए हैं. अभियान के तहत जिलाधिकारी से लेकर तमाम कर्मचारियों ने सूखे तालाबों, नालों और नदियों की सफाई के लिए श्रमदान किया. साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि वह भी श्रमदान कर जल संरक्षण में सहयोग प्रदान करें.
मिर्जापुर: जिलाधिकारी ने की तालाबों की सफाई, जल संचय के लिए ग्रामीणों से की अपील
मिर्जापुर में जिलाधिकारी ने जल संरक्षण अभियान के तहत श्रमदान किया. इस दौरान एक साथ 809 ग्राम पंचायतों में श्रम दान किया गया. श्रमदान के बाद जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी जल संचित करने की अपील की.
जिलाधिकारी ने किया श्रमदान.
क्या है मामला
- जल संरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने सभी ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा था.
- इसके बाद जल संरक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने विंध्यधाम के मोतिया तालाब पर श्रमदान किया.
- उन्होंने फावड़ा चलाया, सिर पर मिट्टी ढोया और तालाब की सफाई की.
- उन्होंने लोगों को तालाब, पोखरों और जलाशयों में जल संचय करने का भी संदेश दिया.
आज हमारे 150 तालाबों पर 150 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही 809 ग्राम पंचायतों में भी एक साथ श्रमदान किया जा रहा है. इससे ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संचय किया जा सकेगा.
-अनुराग पटेल, जिलाधिकारी
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST