उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में नगर के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए "स्वच्छता ही सेवा" सर्वेक्षण 2020 अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने अपने अधिकारियों कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाया. साथ ही लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया.

By

Published : Dec 9, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

etv bharat
डीएम ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश

मिर्जापुर:जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि बिना जनसहयोग के नगर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता. नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नागरिक स्वयं श्रमदान करें और लोग अपने घरों और दुकानों में कूड़ा दान जरूर रखें.

डीएम ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश

खास बातें

  • जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
  • नगर के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए "स्वच्छता ही सेवा" सर्वेक्षण 2020 अभियान चलाया.
  • अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाया. साथ ही लोगों को सफाई के फायदे भी बताए.
  • नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नागरिक स्वयं श्रमदान करें, सभी लोग अपने घरों और दुकानों में कूड़ा दान जरूर रखें.
  • नगर के सभी 38 वार्डों में अधिकारियों और कर्मचारियों और सफाईकर्मियों को लगाकर सफाई कराई जा रही है.
  • दुकानों के आसपास प्लास्टिक थर्माकोल के कूड़े को देखते हुए जिलाधिकारी ने दुकानों की चेकिंग कराई
  • पॉलिथीन और थर्माकोल पाए जाने पर दो दुकानों पर जिलाधिकारी ने फाइन भी लगाया.

स्वच्छता रखने से बीमारी रहेंगी दूर-
नगर पालिका परिषद के सभी 38 वार्डों में स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान के अंतर्गत बृहद सफाई अभियान चलाया गया. आज शुरुआत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने अपने अधिकारियों कर्मचारियों के साथ शुक्ला आलू गोदाम से लेकर पटेल चौराहा तक झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाया. लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों को लेकर आगाह भी किया.

शहर के कई इलाकों में चलाया गया स्वच्छता अभियान-
शहर के सभी 38 वार्डों में अधिकारी, कर्मचारी और सफाईकर्मियों को लगाकर सफाई कराई जा रही है. यह सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा. जिलाधिकारी ने सफाई को लेकर वार्ड के लोगों से सहयोग भी मांगा साथ ही अपने आस-पास और घरों में सफाई रखने की सलाह दी. साथ ही कहा की बिना सहयोग के स्वच्छता नहीं हो सकती. आप लोग अपने दुकानों और घरों में कूड़ा दान जरूर रखें.

नगर पालिका के लगाए गए कूड़े स्थान पर ही कूड़ा डाले और जो गाड़ियां आती है उसी में कूड़ा दें. इस अभियान में ज्यादा में ज्यादा लोग सहयोग करें. जिससे शहर को एक साफ-सुथरा बनाया जा सके. प्लास्टिक थर्माकोल के कूड़े को देखते हुए दुकानों का भी चेकिंग कराई गई है. पॉलिथीन और थर्माकोल पाए जाने पर दो दुकानों पर फाइन भी लगाया गया है.
सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details