मिर्जापुर: बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लौटे श्रमिकों को जिला ग्राम उद्योग विभाग रोजगार उपलब्ध करा रहा है. तीन महीने की लॉकडाउन में मिर्जापुर जिला ग्राम उद्योग ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोगों को एक करोड़ 10 लाख रुपये का लोन देकर 192 लोगों को रोजगार से जोड़ा है.
बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार. कामगारों को दिया जा रहा रोजगार
लॉकडाउन में गैर प्रांतों से लौटे प्रवासी मजदूरों-कामगारों को रोजी-रोटी उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार तेजी से रोजगार दिलाने में जुटी है. जिला ग्रामोद्योग उत्तर प्रदेश खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय 2020-21 में प्रवासी मजदूरों, बेरोजगार युवाओं को ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
192 मजदूरों को मिला रोजगार
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग प्रोजेक्ट लगाने के लिए बैंक के माध्यम से लोन दिलवाया जा रहा है. मिर्जापुर जिला ग्रामोद्योग ने तीन महीने के लॉकडाउन के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया है. जिसके तहत 192 लोगों को रोजगार मिला है, वे अपना काम शुरू कर दिए हैं. लोन में सब्सिडी भी मिलती है. आगे अभी और लोग अप्लाई कर रहे हैं. उन्हें भी ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
शिक्षित बेरोजगार भी हैं शामिल
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहरलाल ने बताया कि स्वरोजगार के लिए 18 से 50 वर्ष के परंपरागत कारीगर प्रशिक्षण प्राप्त, आईटीआई और कार्य का अनुभव रखने वाले शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. तीन महीने के लॉकडाउन में 192 लोगों को रोजगार मिला है. आगे और अभी देने की तैयारी चल रही है. जितने लोग अप्लाई करेंगे, सभी को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.