मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव के बीच अचानक पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचीं. मां विंध्यवासिनी मंदिर में पहुंच कर मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन पूजन किया. विंध्याचल में उन्हें बाबू मिश्रा ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करवाया.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri Airport) पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव प्राइवेट चार्टर विमान (private charter aircraft) से पहुंचीं. वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वे सड़क मार्ग से मिर्जापुर प्रस्थान कर गयीं. मिर्जापुर में स्थित विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी का गुप्त नवरात्रि के तीसरे दिन दर्शन पूजन किया. उसके बाद मिर्जापुर से लौटकर वे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची जहां प्राइवेट चार्टर विमान से लखनऊ प्रस्थान कर गयी.
वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद टर्मिनल भवन के बाहर वाराणसी जिले के आस-पास के क्षेत्रों में टिकट की दावेदारी कर रहे सपा नेताओं ने उनके साथ फोटो खिंचवाया और उनका पैर छूकर कहा कि भईया से आशीर्वाद दिला दीजिएगा. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में वाराणसी एयरपोर्ट पर प्राइवेट चार्टर विमान आने की सूचना मिली, उसके बाद पता चला कि विमान से यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आ रही हैं.
इसे भी पढ़ेंःअखिलेश के लिए वोट मांगेंगी डिंपल यादव, महिलाओं को जोड़ने के लिए सपा ने बनाई रणनीति