उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: भरभरा कर गिरा प्राथमिक विद्यालय का जर्जर हिस्सा, छुट्टी होने से टला बड़ा हादसा - महेवा प्राथमिक विद्यालय

यूपी के मिर्जापुर में एक प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन का एक हिस्सा गिर गया. रविवार होने की वजह से स्कूल बंद था, इसीलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

etv bharat
प्राथमिक विद्यालय का जर्जर हिस्सा गिरा.

By

Published : Feb 16, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के महेवा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. रविवार की छुट्टी होने से बड़ा हादसा टला गया. बताया जा रहा है कि वर्ष 2001 में इस भवन के जर्जर होने के कारण बच्चों को दूसरे कमरों में पढ़ाया जाता है. वहीं स्कूल के शिक्षामित्र का कहना है कि स्कूल के गिरे हुए भवन के पास आंगनबाड़ी की कक्षा चलती है. अगर छुट्टी न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

प्राथमिक विद्यालय का जर्जर हिस्सा गिरा.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, जानिए खास बातें

शिक्षक बोले टल गया बड़ा हादसा
स्कूल के शिक्षामित्र का कहना है कि गिरे हुए स्कूल भवन के पास आंगनबाड़ी की कक्षा चलती है. अगर आज रविवार की छुट्टी न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ग्राम प्रधान ने दी जानकारी
इस मामले में ग्राम प्रधान का कहना है कि जो भवन गिरा है. उसमें कई साल से बच्चे नहीं पढ़ते थे. सभी बच्चे पास के बने नए भवन में पढ़ते हैं. घटना के दिन रविवार की छुट्टी थी नहीं तो बच्चे स्कूल में खेलते रहते हैं. इससे बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details