मिर्जापुर: लॉकडाउन के कारण सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में नवरात्र में पूजा पाठ करने वाले मां के भक्त घर में ही मंदिर स्थापित कर नौ दिनों तक मां की आराधना किए. श्रद्दालुओं का कहना है, कि महामारी से लड़ने के लिए सभी का घरों में रहना जरूरी है. घर में रहकर ही पूजा पाठ और सभी के लिए मंगल कामना करें.
मिर्जापुर लॉकडाउन: नौ दिनों तक श्रद्धालु घर में ही किए पूजा-पाठ, लोगों के कल्याण लिए की प्रार्थना - चैत्र नवरात्रि
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लॉकडाउन के बीच नवरात्री में लोगों ने अपने-अपने घरों में ही पूजा पाठ किए, साथ ही देश में सभी के कल्याण के लिए मंगल कामना की.
इसे भी पढ़ें-तबलीगी जमात में शामिल लोगों की तलाश जारी, संक्रमण के मामले बढ़े
उन्होंने बताया कि नवरात्रि में मंदिरों के कपाट बंद होने के कारण और लॉकडाउन के चलते वो पूरे परिवार के साथ घर में ही मंदिर स्थापित कर पूजा-पाठ पूरे नौ दिन किए. जब मंदिर स्थापित कर लिए तो बाहर जाने की आवश्यकता ही नहीं हुई. लोगों की मंगल कामना और देश के कल्याण के लिए पूरे 9 दिनों तक पाठ करते रहे. यह पहली बार ऐसा हुआ है, कि नवरात्रि में कपाट मंदिरों के बंद हो गए है, नहीं तो पहले कभी भी नवरात्रि में मां के कपाट बंद नहीं हुए.