मिर्जापुर: विंध्याचल में श्रद्धालुओं ने किए मां कात्यायनी के दर्शन - devotees pray maa katyayani
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्याचल में स्थित मां कात्यायनी के दर्शन के लिए श्रद्धलुओं का आना जारी है. नवरात्र के छठे दिन भी भक्तों ने मां कात्यायनी के दर्शन किए साथ में मनोकामना पूर्ण करने की दुआ की.
![मिर्जापुर: विंध्याचल में श्रद्धालुओं ने किए मां कात्यायनी के दर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4645013-thumbnail-3x2-image.jpg)
विंध्याचल में श्रद्धालुओं ने किए मां कात्यायनी के दर्शन.
मिर्जापुर: विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के धाम में भक्तों ने मां कात्यायनी के दर्शन किए. मां की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखे. वहीं मंगला आरती के बाद लाखों श्रद्धालु दर्शन को उमड़े पड़े. आधी रात के बाद से ही श्रद्धलुओं का तांता लगना शुरू हो गया था और मां की एक झलक पाकर सब खुश थे. नवरात्री के छठे दिन आदिशक्ति मां दुर्गा के षष्ठम रूप और असुरों, दुष्टों का नाश करने वाली भगवती कात्यायनी की पूजा की जाती है.
विंध्याचल में श्रद्धालुओं ने किए मां कात्यायनी के दर्शन.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST