मिर्जापुर : झारखंड के एक भक्त को विंध्यवासिनी मंदिर के पीतल के दरवाजे देखकर दुख होता था. उसने मन में ही इन्हें चांदी से मढ़वाने का संकल्प लिया. गुरुवार को इस भक्त ने विंध्यवासिनी मां के दरबार में 101 किलो चांदी का दरवाजा चढ़ाया. भक्त का कहना है कि मां की कृपा से वह ऐसा करने में सफल हो पाया. इससे पहले अगस्त 2021 में भी एक भक्त ने नक्काशीदार सोने का मुकुट और चरण चढ़ाया था. तब उसकी कीमत 48 लाख रुपए थी.
चांदी का दरवाजा चढ़ाने वाले भक्त झारखंड के भक्त संजय चौधरी ने बताया कि यह सब मां के आशीर्वाद से हुआ है. उन्होंने बताया कि दरवाजे का निर्माण राजस्थान झुनझुनू के कारीगर विक्रम, प्रमोद, गोपाल एवं संजय ने किया है.