मिर्जापुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए. अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग का हित नहीं चाहते, वो केवल वोट चाहते हैं. कुछ का साथ और कुछ का विकास करने का काम करते हैं. जनता ने उन्हें पहचान लिया है. विपक्ष का भी दायित्व नहीं निभा पा रहे हैं. अखिलेश यादव झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन बनते जा रहे हैं.
दरअसल, सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हैं. यहां डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव के पिछड़ा वर्ग के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव ने पिछड़ों के साथ छलावा किया है. पिछड़ों का साथ लेकर सरकार बना ली, फिर सिर्फ कुछ ही लोगों का विकास किया है. वो पिछड़े वर्ग का सिर्फ वोट चाहते हैं, विकास नही.