उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी जानकारी. मिर्जापुर:उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को मिर्जापुर के चुनार मेड़िया मिनी स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने 10 दिवसीय खेलों के कुंभ का शुभारंभ किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अखिलेश यादव के दिए गए नए नारे, "सपा गठबंधन का एक ही लक्ष्य, बीजेपी को सभी 80 सीटों पर हराना. इस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने जरूर रात में सपना देखा होगा. 2024 में कमल ही खिलेगा.
इसे भी पढ़े-अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार की गलत नीतियों और उपेक्षा से किसानों के लिए खेती बनी घाटे का सौदा
चुनार मेड़िया मिनी स्टेडियम पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विधायक अनुराग सिंह को इस आयोजन के लिए मैं बधाई देता हूं. इस कार्यक्रम में आकर मुझे अच्छा लगा. अखिलेश यादव के दिए गए नारे को लेकर उन्होंने कहा कि जरूर उन्होंने रात में सपना देख लिया होगा. आपने जो सुना है वो गलत है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी 80 सीटों पर भाजपा की ही जीत होगी.
बता दें कि चुनार विधायक अनुराग सिंह अपने स्वर्गीय मां. पूर्व मेयर सरोज सिंह की स्मृति में हर साल मिनी स्टेडियम मेड़िया में राज्य स्तरीय चुनार प्रीमियम लीग क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेल फुटबाल, वॉलीबल, कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अनुमति से आयोजित होती है. इस प्रतियोगिता में यूपी की सर्वश्रेष्ठ टीमों नॉर्दर्न ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर और विभिन्न जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही है. लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, बनारस की टीमें रंगीन पोशाक में खेल रही हैं. प्रतियोगिता में कुल 700 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं. यह 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा.
यह भी पढ़े-चुनाव परिणाम के बाद अब तय होगी 'इंडिया' गठबंधन की आगामी रणनीति, सपा अध्यक्ष भी बनाएंगे सियासी समीकरण!