दरअसल मिर्जापुर के झेंगुरा रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम मिर्जापुर और पहाड़ा के मध्य पोल संख्या 727/17 पर गाड़ी संख्या 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का इंजन पेंटो से टकरा गया. इसके कारण ओएचई 25000 वोल्टेज का पोल टूट गया और डाउन का ओएचई ऑफ हो गई. इससे अप और डाउन का परिचालन बंद हो गया है. राजधानी समेत कई गाड़ियां रोक दी गई है. मिर्जापुर विंध्याचल विरोही चुनार रेलवे स्टेशन के साथ अन्य जगहों पर ट्रेन रुकी हुई है. हालांकि करीब तीन घंटे के बाद अप लाइन को चालू कर दिया गया. लेकिन डाउन लाइन अभी भी बाधित है. जिसके चलते विंध्याचल मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के साथ जगह-जगह ट्रेन खड़ी हैं.
Delhi Howrah route disrupted: मिर्जापुर में झिंगुरा स्टेशन के पास OHE तार टूटने से दिल्ली-हाबड़ा रूट बाधित - मिर्जापुर झिंगुरा स्टेशन
![Delhi Howrah route disrupted: मिर्जापुर में झिंगुरा स्टेशन के पास OHE तार टूटने से दिल्ली-हाबड़ा रूट बाधित Delhi Howrah route disrupted](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17478194-thumbnail-3x2-mishra---copy.jpg)
19:26 January 13
मिर्जापुर: हावड़ा दिल्ली रेल रूट स्थित प्रयागराज मंडल के झेंगुरा रेलवे स्टेशन के समीप ओएचई तार टूटने से परिचालन बाधित हो गया. इसके कारण दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई. वहीं, डीडीयू जंक्शन पर भी महाबोधि एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्लेटफार्म पर पिछले तीन घन्टे से रवाना के लिए खड़ी हैं. कोहरे की मार के कारण यात्री पहले ही परेशान थे. वहीं, अचानक से ओएचई तार टूटने से उनकी परेशानी और भी बढ़ गई. मौके पर आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार जीआरपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार सीएमआई राजेश कुमार आरपीएफ एसआई अशोक कुमार समेत मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं.
रेलवे ने बयान जारी कर बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं दीन दयाल उपाध्याय खंड में मिर्ज़ापुर -झिंगुरा के मध्य किलोमीटर 728/06 पर लगभग पांच बजे शाम शुक्रवार को गाड़ी संख्या 12314 नई दिल्ली- सियालदा राजधानी एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो और ओएचई वायर टूटने के कारण अप एवं डाउन लाइन बाधित हो गई थीं. इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर अपलाइन पर ओएचई चार्ज कर परिचालन चालू कर दिया गया. डाउन लाइन पर परिचालन अभी बाधित है और वर्तमान में इस मार्ग पर रिस्टोरेशन कार्ययुद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
बयान में यह भी कहा गया कि इसके लिए चुनार और मिर्जापुर से टावर वैगन भेजे गए हैं. घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह रिस्टोरेशन कार्य किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 12314 नई दिल्ली- सियालदा राजधानी एक्सप्रेस को 8 बजे रवाना कर दिया गया है. महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यालय नियंत्रण कक्ष में इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
डाउनलाइन बाधित होने के चलते इन ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन किये गए है, बरास्ता डीएफसीसीआईएल मार्ग गाड़ी संख्या 22824 ई भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12488 आनंद विहार जोगबनी एक्सप्रेस, संख्या 12308 और गाड़ी संख्या 12488 को चुनार जंक्शन पर ठहराव दिया जाएगा, इससे कि मिर्जापुर से यात्रा करने वाले यात्री चुनार जंक्शन से इन गाड़ियों को पकड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःPM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन