उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए बीएचयू के छात्र की मौत, जानें मामला - latest case of Lakhaniya Dari

मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी में डूबने से बीएयू का छात्र साहिल की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

etv bharat
बीएचयू के छात्र की मौत

By

Published : May 3, 2022, 9:15 PM IST

मिर्जापुर :दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए बीएचयू के छात्र की लखनिया दरी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी गई जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक घटना मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी की है. बताया जाता है कि यहां मंगलवार सुबह दोस्तों के साथ वाराणसी के बीएयू का छात्र लखनिया दरी पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा था. सभी लोग लखनिया दरी में स्नान कर रहे थे कि तभी साहिल भट्टी का पैर फिसल और वह गहरे पानी में डूब गया. घटना के चलते दोस्तों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन पहुंचे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें- आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र पहुंचे गाजीपुर, बोले- समाज हित में काम कर रही सरकार

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साहिल को लखनिया दरी से बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही बीएचयू प्रशासन सहित मृतक छात्र के परिवार को सूचना दे दी है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details