मिर्जापुर:जनपद के मिर्जापुर कटरा कोतवाली अंतर्गत बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक छात्रावास में फांसी के फंदे से लटकता तृतीय वर्ष के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि परीक्षा के बाद से पॉलिटेक्निक का छात्रावास बंद था. इसके बावजूद भी छात्र का शव हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक टेक्निक की परीक्षा 18 जुलाई को समाप्त हो गई थी. हॉस्टल से सभी बच्चे घर चले गए थे, हॉस्टल बंद था. कुछ बच्चों का एनसीसी कैम्प होने वाला था. शनिवार को ड्रेस लेकर धुलने के लिए वार्डन से हॉस्टल का ताला खुलवाया तो बदबू आ रही थी. बदबू आने पर छात्रों और वार्ड ने इसकी सूचना प्रधानाचार्य दी, जिसके बाद छात्र का शव देखकर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया.
पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य लवकुश सिंह का कहना है कि परीक्षा हो जाने के बाद सभी छात्र हॉस्टल छोड़ कर घर चले गए थे. हॉस्टल का गेट बंद था. छात्र अपने घर से इंटरव्यू देने वाराणसी के लिए निकला था. वाराणसी से मिर्जापुर आ गया. उसके दो टिकट भी बैग से मिले हुए हैं. ऐसा लगता है कि हॉस्टल का ताला बंद हो होने पर छात्र पीछे से खिड़की के सहारे कमरे के अंदर घुसा और आत्महत्या कर ली.