मिर्जापुर:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के महुअरिया मोहल्ले में बंद कमरे में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी के साथ दरवाजा खोल कर देखा तो प्रिंसिपल मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
सीओ सिटी प्रभात राय के मुताबिक बैकुण्ड नारायण सिंह के मकान महुअरिया में मोहन जितरे पुत्र रणजीत जितरे निवासी 52/3 फ्लैट नम्बर 2 वी बिधायतन सरती चंकीपारा आलमबाजार कोलकाता उम्र 52 वर्ष, सनबीम पब्लिक हुरूआ, पड़री मे प्रिंसिपल थे. आज रूम से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दरवाजा अंदर से बंद मिला.