उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर के बंद कमरे में मिला प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का शव - up latest news updates in hindi

मिर्जापुर के महुअरिया मोहल्ले में बंद कमरे में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
बंद कमरे में मिला प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का शव

By

Published : Jun 16, 2022, 5:02 PM IST

मिर्जापुर:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के महुअरिया मोहल्ले में बंद कमरे में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी के साथ दरवाजा खोल कर देखा तो प्रिंसिपल मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

सीओ सिटी प्रभात राय के मुताबिक बैकुण्ड नारायण सिंह के मकान महुअरिया में मोहन जितरे पुत्र रणजीत जितरे निवासी 52/3 फ्लैट नम्बर 2 वी बिधायतन सरती चंकीपारा आलमबाजार कोलकाता उम्र 52 वर्ष, सनबीम पब्लिक हुरूआ, पड़री मे प्रिंसिपल थे. आज रूम से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दरवाजा अंदर से बंद मिला.

इसे भी पढ़े-कर्ज में डूबे ऑटो चालक ने लगाई फांसी, नॉलेज पार्क ग्रीन बेल्ट में पेड़ से झूलती मिली लाश

वीडियोग्राफी के माध्यम से पुलिस ने दरवाजा खुलवाया. कमरे में प्रिंसिपल मोहन जितरे मृत अवस्था में पाए गए. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details